सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए विगत वर्षों के प्रश्नों का विश्लेषण करना अत्यंत तैयारी का सबसे अनिवार्य भाग है। इसके माध्यम से न केवल महत्वपूर्ण टॉपिक्स का पता लगाया जा सकता है बल्कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की प्रकृति की भी जानकारी मिलती है। आधुनिक भारत के इतिहास से पिछले 10 वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण और उन पर परिचर्चा करने के लिए VisionIAS द्वारा ओपन सेशन का आयोजन किया गया है।
इस वीडियो में राधा मैम द्वारा निम्नलिखित आयामों पर चर्चा की गई है-
1. UPSC द्वारा किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
2. परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स क्या हैं।
3. प्रश्नों को हल करने की रणनीति क्या होनी चाहिए।
4. आने वाली परीक्षा की तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए।
फाउंडेशन कोर्स-
https://www.visionias.in/delhi-hindi-upsc/
GS मेंस एडवांस कोर्स-
https://www.visionias.in/mainsadvance/
फास्ट ट्रैक कोर्स (प्रीलिम्स)-
https://www.visionias.in/fasttrack/
वैकल्पिक विषय टेस्ट सीरीज-
https://www.visionias.in/testseries/optional/
#PYQs #UPSC #VisionIAS #IAS #prelims #analysis #MIH #history #modernindia